Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-अधिशासी अधिकारी ने खुद कूड़ा गाड़ी पर भगोना रखकर बाढ़ पीड़ितों को बांटी थी खिचड़ी, कार्रवाई चालक पर कर दी
हमीरपुर, 7 अगस्त (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले मे कूड़ा गाड़ी में खिचड़ी का भगोना रखकर बाढ़ पीड़ितों को बांटने का मामला गुरुवार को ईओ द्वारा चालक की संविदा सेवा समाप्त करने का मामला तूल पकड़ गया है। सुमेरपुर कस्बे के एक समाजसेवी ने जिलाधिकारी से शिकायत करके अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। समाज सेवी चालक को निर्दाेष बताकर वापस नौकरी में रखने की मांग की है। जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
दरअसल गत 3 अगस्त को नगर पंचायत सुमेरपुर के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य ने नगर पंचायत की कूड़ा ढोने वाली गाड़ी में खिचड़ी का भगोना रखकर मुख्यालय के बाढ़ पीड़ितों को वितरण किया था। कूड़ा गाड़ी में ईओ के साथ चेयरमैन बैठे हुए थे। ईओ ने होशियारी दिखाते हुए गाड़ी के चालक रोमी की संविदा समाप्त करके बर्खास्त कर अपने आप को बचाने की कोशिश की है। चालक के बर्खास्त होने पर संविदा कर्मियों में रोष पनप गया है। संविदा कर्मी आंदोलन की रूपरेखा बना रहे हैं। चालक की संविदा सेवा समाप्त होने के बाद कस्बे के एक समाजसेवी ने पूरे प्रकरण की शिकायत जिलाधिकारी से करते हुए अधिशासी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए हैं।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी दिनेश आर्य ने बताया कि चालक बगैर आदेश के गाड़ी लेकर गया था। उसको बर्खास्त करके स्पष्टीकरण मांगा गया है। जब उनसे पूछा गया कि गाड़ी में आप भी मौजूद थे, तब वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके और कहा कि चालक का स्पष्टीकरण मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी सिर्फ निलंबित किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा