Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। जीजीएम साइंस कॉलेज, जम्मू में वीरवार को विकसित भारत 2047 में जम्मू-कश्मीर के युवाओं की भूमिका विषय पर एक इंट्रा-कॉलेज सेमिनार का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रमेश कुमार गुप्ता के दूरदर्शी मार्गदर्शन में और डॉ. रेविका अरोड़ा, संयोजक - विकसित भारत समिति, की देखरेख में आयोजित किया गया। सेमिनार में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने विचारों से यह सिद्ध किया कि युवा पीढ़ी भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए कितनी सजग और प्रतिबद्ध है। प्रतियोगिता के बाद राहुल कुमार को प्रथम स्थान, मेरिलीन को द्वितीय और जानवी मनहास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
जूरी में शामिल डॉ. रोजी बंबा और डॉ. शालिनी शर्मा ने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की गुणवत्ता और विचारों की स्पष्टता की सराहना की। कार्यक्रम में क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू के स्टूडेंट वेलफेयर विभाग के एसोसिएट डीन डॉ. अशाक हुसैन भी उपस्थित रहे और प्रतिभागियों के विवेचन को सराहा। इस आयोजन को में डॉ. नेहा शर्मा, प्रो. पूनम कुंदन, डॉ. निशा, प्रो. आशा शर्मा, डॉ. रीतिका रानी, डॉ. आरती हीर और डॉ. मोहम्मद मुज़फ़्फ़र शेख़ सहित अन्य समिति सदस्यों का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा