अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
अलीपुरद्वार, 07 अगस्त (हि.स.)। जिले में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में भूटान सीमा पर जयगांव से ब्राउन शुगर तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक महिला है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने
जयगांव पुलिस थाना प्रभारी पलजार भूटिया पत्रकार सम्मेलन करते हुए 


अलीपुरद्वार, 07 अगस्त (हि.स.)। जिले में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस मामले में भूटान सीमा पर जयगांव से ब्राउन शुगर तस्करी गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक महिला है। पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर बीती रात छापेमारी की और आरोपितों को सीमावर्ती इलाके के एक घर से गिरफ्तार किया। हालांकि, मुख्य आरोपित फरार है। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम सुशांत तमांग, सबीना खातून और अमित थापा है।

पुलिस ने गुप्त सूचना मिलने पर एक घर पर छापेमारी की। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार लोगों के पास से एक लाख 50 हजार मूल्य के भूटानी नोट और 50 हजार रुपया मूल्य के भारतीय नोट बरामद किए गए है। बाइक, स्कूटी और मोबाइल फोन जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सुशांत को पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि उन्हें कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सुमन तमांग उर्फ पतंग नाम का एक युवक अपने घर पर अवैध मादक पदार्थ का कारोबार कर रहा है। बुधवार देर रात पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि गिरोह का कुछ सदस्य घर पर है। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, सुमन तमांग पुलिस के गिरफ्त से बाहर है।

जयगांव पुलिस थाना प्रभारी पलजार भूटिया ने गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन में कहा कि इलाके का रहने वाला एक युवक सुमन तमांग अवैध रूप से नशीली दवाओं का कारोबार कर रहा था।

गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद उसके घर पर छापेमारी कर सुमन के तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार मुख्य आरोपित सुमन युवक की तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार