Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 7 अगस्त (हि.स.)। स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के निर्देश पर झारखंंड्ड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा (शिक्षा विभाग) के तत्वावधान में जवाहरलाल नेहरु हॉकी प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, नदिया हिन्दू, लोहरदगा के मैदान में किया गया।
दो दिवसीय खेल का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त, लोहरदगा डॉ ताराचंद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ में डीएसई-सह-यूडीपीओ, जेईपी, लोहरदगा, अभिजीत कुमार,एडीपीओ, मोनीदीपा बनर्जी, प्रभाग प्रभारी सह फील्ड मैनेजेर, आकाश कुमार भी मौजूद रहे। मौके पर अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। गुरुवार को पहले दिन अंडर- 15 और अंडर- 17 बालकों के हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कुल छह टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि खेल, खिलाड़ियों में अनुशासन और उनमें टीम भावना के साथ साथ प्रतिस्पर्धा को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि हॉकी प्रतियोगिता ग्रामीण क्षेेत्र के छात्रों की प्रतिभा को भी निखारने के कार्य कर रही है। जिला शिक्षा अधीक्षक अभिजीत कुमार ने कहा कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर का है, जिसमें आप सभी अपनी प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा सकते हैं। प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न विद्यालयों के अंडर-17 वर्ग में बालक और बालिका और अंडर I5 वर्ग में बालक की टीमें भाग ले रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर