Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंदौर, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के इंदौर में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने हेतु कचरा एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध निरंतर सख्त चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान एक बड़ा प्रकरण सामने आया। इस दौरान खुले में कचरा फेंकने पर 20 हजार रुपये का स्पॉट फाइन वसूला गया।
मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर द्वारा सांवेर रोड स्थित सेक्टर ई क्षेत्र में निरीक्षण करते समय एक वाहन को खुले में कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया। अपर आयुक्त स्वास्थ्य रोहित सिसोनिया के निर्देशन में मौके पर ही त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन स्वामी अभय सिंह पर खुले में कचरा फेंकने के कृत्य के लिए 20 हजार रुपये का स्पॉट फाइन किया गया। साथ ही, उन्हें भविष्य में इस प्रकार की गलती दोहराने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
नगर निगम की स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने, खुले में कचरा फेंकने एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे स्वच्छता के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाए ओर कचरा निर्धारित स्थानों पर ही डालें एवं इंदौर की स्वच्छता में भागीदार बनें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर