Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लखनऊ, 07 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने गुरूवार को लखनऊ पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा लगभग 4 करोड़ 29 लाख से हुए विभिन्न मार्गों और विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
मंत्री सुरेश खन्ना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रयासों से लखनऊ में अनगिनित विकास कार्य हुए हैं। लखनऊ को जाम से राहत दिलाने के लिए रिंग रोड सहित अनेकों ओवरब्रिज की सौगात मिली है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हुआ है और लगभग हर पार्क में ओपन जिम लग चुके हैं।
नीरज सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री के प्रयासों से 38 करोड़ की लागत से पांचों विधानसभा में एक-एक सामुदायिक केंद्र का सीएसआर फंड से निर्माण कराया जा रहा है। सांसद निधि से पिछले वर्ष 2 करोड़ 17 लाख की लागत से कल 23 सड़कों का निर्माण कराया गया। मुख्यमंत्री योजना से लगभग 4597 लाख लागत की 177 के निर्माण हेतु प्रस्तावित की गई थी जिसमें पश्चिम विधानसभा में भी अनेकों निर्माण कार्य हुए। पिछले दो वर्षों में पश्चिम विधानसभा में लगभग 1376 सड़कों का निर्माण हुआ और बड़ी संख्या में ओपन जिम लगाए गए। आलमनगर रेलवे स्टेशन का सैटेलाइट स्टेशन के रूप में अपग्रेड कर दिया गया है और उसका नामकरण बुद्धेश्वर धाम किया जाएगा।
नीरज सिंह ने कहा कि पश्चिम पूर्व मेट्रो रेल कॉरिडोर की परियोजना भी स्वीकृति के अंतिम चरण पर है और शीघ्र कार्य आरंभ होगा। पारा रेलवे ओवर ब्रिज का कार्य चल रहा है और दुबग्गा हैदर कैनाल सहित कई और ओवरब्रिज प्रस्तावित है जिनके बनने से पश्चिम विधानसभा सहित बड़ी संख्या में नागरिकों का आवागमन सुगम और सुविधाजनक होगा।
इन कार्यों का हुआ लोकार्पण
राजाजीपुरम में बाबा की बगिया से डेसिमल पार्क होते हुए घंटेश्वर मंदिर से सेठी क्लिनिक की ओर, सोनापुरम रेलवे क्रॉसिंग से राजकुमार चिल्ड्रन एकेडमी तक हनुमान मंदिर के पीछे से अंजना साहू के अस्पताल तक, राम जानकी गेस्ट हाउस से प्रमोद सिंह के मकान की ओर राम विहार कॉलोनी में अनिल मौर्य के घर से संजीव सिंह के मकान होते हुए पुष्कर सिंह के मकान तक, शीतल पुरम में चंद्रभान सिंह के मकान से उत्सव मैरिज लॉन होते हुए अखंड प्रताप सिंह के मकान होते हुए कृष्णा पब्लिक स्कूल तक मरम्मत कार्य और डॉक्टर सुनील के मकान से कृष्णा पब्लिक स्कूल तक सड़क निर्माण व पुराने थाने से आवासीय स्कूल तक सड़क निर्माण कार्यों का लोकार्पण हुआ।
लोकार्पण कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी,सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, अंजनी श्रीवास्तव, सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, महामंत्री पुष्कर शुक्ला, उपाध्यक्ष जया शुक्ला, यूएन पांडे, सत्येंद्र सिंह, संकेत मिश्रा, मंडल अध्यक्ष दीप प्रकाश सिंह, विमल चौधरी, सोमेंद्र पांडे, संदीप तिवारी सहित पार्षद, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन