Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उरई, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उरई जिले में रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व को सृजनशीलता के साथ संजोने के उद्देश्य से प्राथमिक विद्यालय अमखेड़ा में एक विशेष गतिविधि का गुरुवार काे आयोजन किया गया। जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने हाथों से बहनों के लिए रक्षा सूत्र (राखी) बनाईं।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन उपाध्याय ने जानकारी दी कि इस कार्यशाला के माध्यम से बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के सांस्कृतिक और पारंपरिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्हें प्रेरित किया गया कि वे अपनी बहनों के लिए खुद रक्षा सूत्र बनाएं और यह बताएं कि इस बार की राखी उन्होंने अपने हाथों से स्नेहपूर्वक बनाई है। इससे भाई-बहन के रिश्ते में आत्मीयता और प्रेम की गहराई बढ़ेगी।
विद्यालय की शिक्षिका सविता कुशवाहा ने बताया कि इस गतिविधि से बच्चों में न केवल रचनात्मकता और सामूहिकता की भावना का विकास हुआ, बल्कि उनमें आपसी प्रेम और सद्भाव का भाव भी प्रबल हुआ।
शिक्षिका अन्नू गुप्ता ने बच्चों को विभिन्न प्रकार की राखियां बनाने में मार्गदर्शन दिया और रक्षाबंधन से जुड़ी कई रोचक एवं प्रेरणादायक कहानियां भी सुनाईं। रक्षा सूत्र निर्माण के दौरान बच्चों के चेहरे पर उल्लास और उत्साह देखते ही बन रहा था। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए एक रचनात्मक अभ्यास रहा, बल्कि उनके मन में भारतीय संस्कृति और पारिवारिक मूल्यों के प्रति सम्मान की परख होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा