आईओए एथलीट्स कमीशन ने खिलाड़ियों के सशक्तिकरण की दिशा में उठाया पहला कदम
नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की एथलीट्स कमीशन की बैठक आज नई दिल्ली स्थित ओलंपिक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य एथलीटों की आवाज को मजबूती से सामने लाना और उनके कल्याण को प्राथमिकता देना था। बैठक की अध्यक्षता करते ह
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए)


नई दिल्ली, 07 अगस्त (हि.स.)। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की एथलीट्स कमीशन की बैठक आज नई दिल्ली स्थित ओलंपिक भवन में आयोजित की गई। इस बैठक का उद्देश्य एथलीटों की आवाज को मजबूती से सामने लाना और उनके कल्याण को प्राथमिकता देना था।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमीशन ने आईओए अध्यक्ष डॉ पीटी उषा और कार्यकारी परिषद के सदस्यों का धन्यवाद किया, जिन्होंने खिलाड़ियों की बात सुनने के लिए एक ठोस मंच की स्थापना की। बैठक में शरथ कमल, ओ.पी. खराना, भवानी देवी और शिवा केशवन व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहे, जबकि बजरंग लाल, रानी रामपाल और पी.वी. सिंधु ने ऑनलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। समिति के सदस्य अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए।

इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमें सबसे अहम फैसला आईओए के अंतर्गत एक समर्पित एथलीट्स डिपार्टमेंट की स्थापना का रहा। इसमें ऐसे पेशेवर शामिल होंगे जो खिलाड़ियों की आवश्यकताओं को समझकर उनका समाधान करेंगे। यह विभाग खिलाड़ियों को फीडबैक देने और समर्थन प्राप्त करने के लिए एक संगठित माध्यम उपलब्ध कराएगा। बैठक में यह भी तय किया गया कि हर राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) से उनके एथलीट्स कमीशन प्रतिनिधियों का विवरण मांगा जाएगा, ताकि सभी खेलों में खिलाड़ियों की बातों को प्रभावी ढंग से आईओए तक पहुंचाया जा सके।

खिलाड़ियों की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा के लिए एक मजबूत सेफगार्डिंग सिस्टम तैयार करने की भी चर्चा की गई। इसके साथ ही, डोपिंग-रोधी शिक्षा पर भी जोर दिया गया और नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के साथ मिलकर खिलाड़ियों को जागरूक करने की योजना बनाई गई।कमीशन ने यह भी माना कि खिलाड़ियों को खेल के बाद के जीवन में नई दिशा देने के लिए उन्हें कोचिंग, प्रशासन और अन्य क्षेत्रों में करियर विकल्प उपलब्ध कराने होंगे। इस दिशा में आईओए द्वारा दो ओलंपियन खिलाड़ियों को इंटर्न के रूप में नियुक्त करने का भी निर्णय लिया गया, जो एथलीट्स कमीशन के कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

बैठक में आईओसी और ओसीए द्वारा क्रमशः 10,000 डॉलर और 5,000 डॉलर की वित्तीय सहायता का भी उल्लेख किया गया, जिससे इस वर्ष एक राष्ट्रीय एथलीट्स फोरम आयोजित किया जाएगा। इस फोरम में विभिन्न खेल महासंघों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और एथलीट-केंद्रित मुद्दों पर चर्चा कर भविष्य की दिशा तय करेंगे।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय