Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देहरादून, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने आपदा पीड़ितों की सहायता के लिए एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया गया है। यह जानकारी उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन के सचिव दिलीप जावलकर ने दी है।
गुरुवार को दिलीप जावलकर ने बताया कि धराली आपदा के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक एसोसिएशन के अध्यक्ष एलए फैनई की अध्यक्षता में हुई। जिसमेंधराली में आई भीषण आपदा पीड़ितों की मदद के लिए चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से उत्तराखंड राज्य के समस्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों की ओर से एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में स्वेच्छा से देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि यह सांकेतिक योगदान न केवल आपदा प्रभावितों के प्रति एसोसिएशन की सहानुभूति और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस योगदान का उद्देश्य राज्य सरकार की ओर से संचालित बहु-एजेंसी आपदा प्रबंधन तंत्र को समर्थन करना है, जिससे प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास की प्रक्रिया को गति मिल सके।
सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि बैठक में इस भीषण आपदा की घड़ी में एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य से अपेक्षा की गई है कि वह संवेदना और उत्तरदायित्व के साथ अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। ऐसी आपदाओं के समय प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार