Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खाचरौद, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के खाचरोद क्षेत्र में लगातार हो रही लव जिहाद की घटना के विरोध में गुरुवार को शहर में हिंदू महा पंचायत का आयोजन हुआ। इस महापंचायत में हिंदू समाज का गुस्सा देखा गया और लव जिहाद से नाराज बड़ी संख्या में हिंदू समाज सड़कों पर उतरा । सभा के पूर्व शहर में एक रैली निकाली गई जिसमें लगभग 7 हजार से अधिक हिंदू शामिल हुए। इस महापंचायत के को लेकर शहर वासियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे आंदोलन में शामिल हुए । महापंचायत के बाद दोपहर 3 बजे बाजार खुला।
आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, हिंदू जागरण मंच, भारतीय जनता पार्टी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली अपने निर्धारित समय दोपहर 12 बजे उज्जैन दरवाजे से प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्ग गणेश देवली, मुख बाजार होते हुई हुआ सभा स्थल शुक्रवारिया में पहुंची। यहां पर हुई सभा को विभिन्न शहर से आए साधु संतों ने संबोधित किया। सभा को पंचमुखी हनुमान मंदिर सैलाना के महंत आनंद गिरि, नरसिंहगढ़ के महंत नरेंद्र गिरी, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठक मोहित सेंगर, हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नेपाल सिंह डोडिया ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने देश में हो रही लव जिहाद की घटनाओं पर दुख जताते हुए शासन प्रशासन से आह्वान किया है कि इस पर सख्त कानून बनाया जाए ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लग सके। अतिथियों ने सभा में मौजूद बहनों से कहां की वर्तमान समय में बेटियों को मोबाइल अधिक समय के लिए चलाने नहीं दे। हिंदू समाज समरसता का भाव दिखाएं जाति, भेदभाव को समाप्त कर धर्म और देश निर्माण में सहयोग प्रदान करें । हिंदू समाज वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अपनी जनसंख्या बढ़ाएं।
पंचायत में संकल्प दिलाया गया कि हिंदू समाज मुस्लिम समाज के व्यापारियों से व्यापार ना करें, उनका बहिष्कार करें। मुस्लिम समाज के विधर्मियों से रिश्ता ना बनाएं। महापंचायत में अतिथि के रुप हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक भेरूलाल टाक, विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री मोहन सिंह राठोर भी मंचासीन थे। सभा में विहिप के विभाग समरसता प्रमुख भंवरलाल अटोलिया ने भी विचार रखे। इस मौके पर विहिप के प्रांतीय गौ रक्षा प्रमुख जगदीश धाकड़, विधायक डा.तेजबाहदुर सिंह चौहान, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश धाकड, भाजपा के वरिष्ठ नेता अनोखीलाल भंडारी, अमित सेठी, पूर्ण उपाध्यक्ष कमलेश शर्मा बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे। आभार विहिप के जिला अध्यक्ष ओजस्वी सोलंकी ने माना।
विधानसभा में उठा मामला
खाचरोद में हो रही लव जिहाद की घटना का मामला विधानसभा में भी उठा। बुधवार को क्षेत्र के विधायक डा चौहान ने विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष से मांग की है कि लव जिहाद की घटना पर सख्त कानून बनाया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Ravindra singh Raghuvanshi