Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 7 अगस्त (हि.स.)।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) के तत्वावधान में आयोजित इंस्पायर अवार्ड मानक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हरिद्वार के हिमांशु शुक्ला विजेता बने। अबहिमांशु शुक्ला राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।
हिमांशु विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के छात्र हैं। हिमांशु के चयन से विद्यालय परिवार तथा शिक्षकों व छात्रों में खुशी की लहर है। गौर तलब है कि भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम के अंतर्गत 12वीं राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट प्रतियोगिता एवंप्रदर्शनी का आयोजन किया था।
इस प्रतियोगिता में हरिद्वार जनपद के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर के छात्र हिमांशु शुक्ला द्वारा तैयार प्रोजेक्ट के आधार पर उन्हें विजेता घोषित किया गया। विद्यालय को यह गौरव प्राप्त होने पर प्रधानाचार्य अजय कुमार वविद्या भारती के प्रदेश संयोजक डॉ.विजयपाल सिंह ने हिमांशु को बधाई व शुभकामनाएं दीहैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला