स्वास्थ्य मंत्री ने भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
बीजापुर , 7 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुवार को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को
स्वास्थ्य मंत्री ने भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण


बीजापुर , 7 अगस्त (हि.स.)। छत्‍तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने गुरुवार को बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । स्वास्थ्य मंत्री ने इलाज की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी नागरिकों को समय पर उचित और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए । उन्हाेंने कहा कि आदिवासी बहुल क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार सतत प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि बीजापुर के जंगल में प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना का फायदा अब पूरे देश में और सुदूर क्षेत्रों तक पहुंच रहा है। इसके साथ ही श्याम बिहारी जायसवाल ने निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण युक्त फूड बास्केट वितरित किए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया और जांगल के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड का वितरण भी किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे