Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। विवेकानंद पब्लिक स्कूल गढ़ी-हरसरू गुरुग्राम के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को विद्यालय के प्रांगण में धूमधाम से रक्षाबंधन पर्व मनाया। बच्चों ने लगभग 700 राखियां बनाकर सरहद पर तैनात सैनिकों के लिए भिजवाईं। छात्रों ने शुभकामना पत्र बनाकर रक्षाबंधन के लिए विभिन्न प्रकार के संदेश दिए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष विंग कमांडर चरणजीत ने बच्चों से कहा कि सैनिक विषम परिस्थितियों मे दुर्गम स्थानों पर तैनात होकर हमारे देश की रक्षा करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राम बहादुर सिंह ने कहा कि त्यौहार हमारे जीवन में उत्साह और खुशी का संचार करते हैं। रक्षा बंधन भाई बहन के पावन प्रेम का प्रतीक है। यह रक्षा सूत्र हमारे रिश्तों को मजबूत बनाते हैं। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी कक्षा के छात्रों को भी राखियां बांधी।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर