Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-गुरुवार को निगमायुक्त प्रदीप दहिया व एचएसवीपी गुरुग्राम प्रशासक ने हस्तांतरण प्रक्रिया की पूरी
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने अपने विकसित मार्केट क्षेत्रों, वाणिज्यिक स्थलों एवं आवासीय पॉकेट्स का रखरखाव और सेवाओं की जिम्मेदारी गुरुवार को नगर निगम गुरुग्राम को सौंप दी है। यह महत्वपूर्ण स्थानांतरण गुरुवार को मेयर राजरानी मल्होत्रा की उपस्थिति में निगमायुक्त प्रदीप दहिया एवं एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह द्वारा औपचारिक रूप से पूरा किया गया।
इस हस्तांतरण के तहत कुल 20 मार्केट क्षेत्र, एक इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र एवं 20 रिहायशी पॉकेट्स को नगर निगम को सौंपा गया है। जिन मार्केट क्षेत्रों का स्थानांतरण हुआ है, उनमें सेक्टर-21, 22, 23, 31, 32, 38, 39, 40, 45, 46, 4, 7, 7 एक्सटेंशन, 10ए, 14, 15 पार्ट-1 और पार्ट-2, 17, 56 तथा ओल्ड जेल लैंड स्थित मार्केट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त सेक्टर-44 के इंस्टीट्यूशनल क्षेत्र के प्लॉट नंबर 6 से 12 को भी नगर निगम को सौंपा गया। रिहायशी पॉकेट्स में सेक्टर-22, 52, 57 पार्ट-1 और पार्ट-2, सेक्टर-40, 49, 50, 43, 9ए और सेक्टर-10 के वे क्षेत्र शामिल हैं, जो पहले एचएसवीपी ने अपने पास रख हुए थे क्योंकि विकास कार्य वहां पूर्ण नहीं हो पाए थे। अब इन क्षेत्रों की देखभाल भी नगर निगम की जिम्मेदारी होगी।
गुरुग्राम नगर निगम की जिम्मेदारी बढ़ी
स्थानांतरण के साथ ही नगर निगम को संबंधित क्षेत्रों की विस्तृत रूपरेखा (लेआउट प्लान), सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं, सडक़ें, पार्किंग और अन्य सुविधाओं की पूरी जानकारी भी प्रदान की गई है। नगर निगम गुरुग्राम का कहना है कि इस जिम्मेदारी में वृद्धि से शहर की बेहतर योजना, रखरखाव और विकास कार्यों को गति मिलेगी। इससे न केवल इंफ्रास्ट्रक्चर का समुचित प्रबंधन होगा, बल्कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण और प्रभावी सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। मेयर राजरानी मल्होत्रा ने कहा कि यह कदम शहर की समग्र विकास प्रक्रिया को और सुदृढ़ करेगा और नगर निगम की कार्यक्षमता में वृद्धि करेगा। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम इन सभी क्षेत्रों की देखभाल में कोई कमी नहीं छोड़ेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर