Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-खरीफ फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ाई गई
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के जिला प्रबंधक विकास पुनिया ने कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 की फसलों के बीमा की अंतिम तिथि 14 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी, लेकिन अब किसानों को अतिरिक्त समय देते हुए बीमा करवाने का अवसर प्रदान किया गया है।
गुरुवार को यहां जारी बयान में विकास पूनिया ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत धान, बाजरा, मक्का और कपास की फसलों को बीमित फसलों की श्रेणी में रखा गया है। यह योजना स्वैच्छिक है तथा सभी वर्गों के किसानों के लिए उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे 14 अगस्त से पहले अपने नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर फसल बीमा करवाएं, ताकि प्राकृतिक आपदाओं या अन्य जोखिमों की स्थिति में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके। बीमा प्रक्रिया के लिए किसानों को आधार कार्ड, बैंक पासबुक, नवीनतम भूमि रिकॉर्ड, प्रमाणित बुवाई पत्र और मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज विवरण की प्रति अपने साथ लानी होगी। इन दस्तावेजों के साथ किसान अपना आवेदन आसानी से कर सकते हैं।
विकास पुनिया ने बताया कि खरीफ 2025 के अंतर्गत कपास फसल के लिए बीमा प्रीमियम 5435.05 रुपये प्रति हेक्टेयर, धान के लिए रुपये 2124.98 प्रति हेक्टेयर, बाजरा के लिए रुपये 1024.36 प्रति हेक्टेयर और मक्का के लिए रुपये 1089.74 प्रति हेक्टेयर निर्धारित किया गया है। योजना के अंतर्गत फसल की बुआई से लेकर कटाई तक के दौरान होने वाले नुकसान जैसे अतिवृष्टि, सूखा, ओलावृष्टि, कीट-व्याधि आदि से होने वाली हानि की भरपाई का प्रावधान किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर