Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एडुटेनमेंट कुटुंब द्वारा एक विशेष और प्रेरणादायक कार्यक्रम वृक्षाबंधन का आयोजन एडुटेनमेंट ब्रेनरी परिसर में किया गया। इस अनूठे आयोजन में बच्चों ने पौधों को राखी बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया और पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम को एक नई दिशा दी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर पावर लिमिटेड के एचआर प्रमुख सचिन पाठक रहे।
उन्होंने अपने प्रेरणादायक संदेश में कहा कि वृक्ष हमारे सच्चे साथी हैं। उन्हें राखी बांधकर हम यह वचन देते हैं कि हम उनकी रक्षा करेंगे और उन्हें सहेजकर रखेंगे। एडुटेनमेंट ब्रेनरी की अध्यक्ष संगीता ने कहा कि हर व्यक्ति एक पौधा गोद लें और उसे राखी बांधकर उसका पालन-पोषण करें। यही सच्चे मायनों में पर्यावरण के प्रति हमारा प्रेम और कर्तव्य है। छोटे-छोटे बच्चों ने अपने हाथों से बनाई राखियां पेड़ों को बांधीं व मिठाइयां बांटीं। हमारा पेड़-हमारा भाई का नारा लगाते हुए प्रेम और पर्यावरण चेतना का संदेश दिया। वृक्षाबंधन न केवल एक आयोजन था, बल्कि यह एक आंदोलन बनकर उभरा, जिसमें बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर प्रकृति से जुडऩे का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर