गुरुग्राम: आरडब्ल्यूए के साथ सांझा किया जाएगा सफाई कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर: आयुष सिन्हा
-बोले, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। कर्मचारियों को उद्य
मानेसर नगर निगम में आरडब्ल्यूए प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते आयुक्त आयुष सिन्हा।


-बोले, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें

गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि इंडस्ट्रियल एसोसिएशन अपने यहां काम करने वाले कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। कर्मचारियों को उद्योगों के अंदर भी गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डालने की जानकारी दें। नगर निगम क्षेत्र को स्वच्छ, सुंदर बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। वे गुरुवार को मानेसर इंडस्ट्रियल वेलफेयर एसोसिएशन और सेक्टर-1 के लोगों के साथ बैठक कर रहे थे।

आयुक्त ने कहा कि फिलहाल मानेसर क्षेत्र में लोगों की अपेक्षा के अनुसार सफाई नहीं हो रही है। पिछले दो सालों से यहां डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम बंद है। अगले दो महीने के भीतर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में परिवर्तन देखने को मिलेगा। घरों से कूड़ा उठाने की प्रक्रिया के तहत सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है। टेंडर अप्रूवल के लिए मुख्यालय भेजा गया है। जल्द ही अप्रूवल मिलते ही मानेसर में सफाई व्यवस्था को बेहतर करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

इस दौरान इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से कुछ समस्याएं रखी गई। जिस पर बोलते हुए आयुक्त ने कहा कि एचएसआईआईडीसी के साथ साझा बैठक में इन मुद्दों को हल करने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-1 के निवासियों ने भी सेक्टर की कुछ समस्याएं आयुक्त के समक्ष रखी। इस पर बोलते हुए आयुक्त ने कहा कि सेक्टर-1 में सफाई व्यवस्था शुक्रवार से बेहतर हो जाएगी। आरडब्ल्यूए के साथ निगम के सफाई कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर साझा कर दिया जाएगा। मार्केट एरिया से दिन में दो बार कूड़ा उठाया जाएगा। सेक्टर रोड पर पेड़ों की छंटाई अगले दो दिनों में पूरी कर दी जाएगी। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सेक्टर-1 के निवासियों के साथ एक साझा दौरा करके वहां की समस्याओं का हल निकालने का प्रयास करें।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर