Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-नूंह जिला के गांव बीवां से किया गया है गिरफ्तार
-नशा तस्कर को हरियाणा एनसीबी की रेवाड़ी यूनिट ने किया काबू
गुरुग्राम, 7 अगस्त (हि.स.)। एनसीबी हरियाणा ब्यूरो की रेवाड़ी यूनिट ने नूंह जिला के थाना फिरोजपुर झिरका के अंतर्गत गांव बीवां से गुरुवार को एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जा से 19 बोतल प्रतिबंधित नशीली कोडीन सिरप बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ फिरोजपुर झिरका थाना में केस दर्ज किया गया है।
हरियाणा एनसीबी रेवाड़ी यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक नीरज कुमार के मुताबिक एनसीबी के सहायक उप-निरिक्षक अनिल कुमार अपनी टीम के साथ थाना फिरोजपुर झिरका क्षेत्र में थे। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक नशा तस्कर गांव बीवां मे प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की अवैध तस्करी करता है। तुरंत कार्रवाई करके आरोपी को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बीवां गांव में मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को अवैध नशीली दवाइयों सहित काबू किया। आरोपी की पहचान रसीद पुत्र सुबान के रूप में हुई। आरोपी गांव बीवां का ही रहने वाला है। राजपत्रित अधिकारी को मौके पर बुलाकर तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से 19 बोतलें प्रतबंधित नशीली कोडीन सिरप बरामद हुई।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर