Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गुरेज 07 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरेज और उसके लोगों के विकास और उत्थान के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। गुरेज के सुरम्य सीमावर्ती गाँव चोरवान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव गुरेज-2025 के समापन समारोह में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने निवासियों को आश्वासन दिया कि गुरेज उनकी सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर है।
उन्होंने गुरेज के लोगों के शांतिप्रिय स्वभाव की सराहना की और चुनौतीपूर्ण समय में भी शांति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि गुरेज हमेशा से सद्भाव का प्रतीक रहा है। मेरी सरकार इस भावना को पहचानती है और यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ है कि यह क्षेत्र सभी क्षेत्रों में प्रगति करे।
बेहतर कनेक्टिविटी की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि गुरेज को देश के बाकी हिस्सों से जोड़े रखने के लिए मोबाइल नेटवर्क कवरेज प्रदान करने के प्रयास जारी हैं।
गुरेज़ घाटी की पर्यटन संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने निवासियों से गुरेज को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त रखने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गुरेज़ अपार प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करना हमारी सामूहिक ज़िम्मेदारी है। हम इस क्षेत्र का विकास और प्रगति चाहते हैं लेकिन साथ ही इसकी विरासत, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा भी ज़रूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यटन के विस्तार से खासकर गुरेज के युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर पैदा होंगे।
इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्थानीय उत्पादों, जड़ी-बूटियों, पारंपरिक खाद्य पदार्थों और हस्तशिल्प को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न स्टॉलों का दौरा किया। जम्मू-कश्मीर, असम, तमिलनाडु और गुजरात के सांस्कृतिक दलों द्वारा प्रस्तुत आदिवासी नृत्यों ने समारोह में रंग और विविधता भर दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों को उनके उद्यमशीलता प्रयासों के लिए प्रशंसा प्रमाण पत्र भी वितरित किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, गुरेज विधायक नजीर अहमद गुरेजी, जादीबल विधायक तनवीर सादिक, अतिरिक्त सचिव जनजातीय मामले, सचिव जनजातीय मामले और निदेशक जनजातीय मामले ने भी बात की।
बाद में उन्होंने एक पोलो मैच का उद्घाटन किया और उसे देखा तथा गुरेज से एक ट्रैकिंग समूह को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिससे क्षेत्र में साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को बढ़ावा मिला। इसके अतिरिक्त, उन्होंने हरित पहल के तहत गुरेज स्थित पर्यटक स्वागत केंद्र में पौधारोपण भी किया।
इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री ने वंपोरा, डावर में एक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जहाँ चोरवान, कंज़लवान, तुलेल, मार्कोटे और बागतोर सहित विभिन्न क्षेत्रों के निवासियों ने सड़क और मोबाइल कनेक्टिविटी, शैक्षणिक संस्थानों के उन्नयन, बैंकिंग सुविधाओं, एटीएम सेवाओं, सामुदायिक बंकरों और रोज़गार के अवसरों से संबंधित मुद्दे उठाए। मुख्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक सभी की शिकायतें सुनीं और समय पर समाधान का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी शेर-ए-कश्मीर के समय से ही गुरेज के लोगों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने कहा कि हम इस क्षेत्र के लोगों की कठिनाइयों को समझते हैं। हमारी सरकार इन चिंताओं को दूर करने के लिए सहानुभूति और प्रतिबद्धता रखती है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह