Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्णिया, 7 अगस्त (हि.स.)।1 जुलाई से देशभर में 90 दिवसीय 'मध्यस्थता राष्ट्र के लिए' अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पूर्णिया में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, श्री कन्हैया जी चौधरी के निर्देशानुसार, प्राधिकार के सचिव श्री सुनील कुमार द्वारा 7 अगस्त 2025 को पारा विधिक स्वयंसेवकों के लिए एक बुनियादी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस प्रशिक्षण सत्र में पारा विधिक स्वयंसेवकों को 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु अपने-अपने क्षेत्र में मध्यस्थता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने और अधिक से अधिक लोगों को इसके प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए गए।
अभियान की प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए प्रचार-प्रसार की रणनीतियों और आम जनता तक सरल भाषा में मध्यस्थता की उपयोगिता पहुंचाने के तरीकों पर भी चर्चा की गई।
कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि न्यायिक व्यवस्था को सरल, सुलभ और त्वरित बनाने में मध्यस्थता की भूमिका को जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह