Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गुरुवार को मौदहा कस्बे के थाना चौराहा में एक दूकान में आग लग गई । लोगों के साथ ही पुलिस, नगरपालिका की टीम और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।कस्बे के थाना चौराहा स्थित चित्रा फुट वियर की दूकान में गुरुवार दोपहर आग लग गई। आग लगने की सूचना से आसपास हड़कंप मच गया और तत्काल प्रभाव से कोतवाली पुलिस, नगरपालिका की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की टीमों ने मोर्चा सम्भाल लिया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो चुका था। फिलहाल राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। वहीं बिजली के तारों में हुई शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा