Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- वल्लभ भवन में बालिका गृह की बालिकाओं ने लगाया हस्तनिर्मित राखियों का स्टॉल
भोपाल, 7 अगस्त (हि.स.)। रक्षाबंधन के पारंपरिक पर्व को आत्मनिर्भरता और रचनात्मकता से जोड़ते हुए राजधानी भोपाल के नेहरू नगर स्थित शासकीय बालिका गृह की बालिकाओं ने एक प्रेरणास्पद पहल की है। बालिकाओं द्वारा स्वयं निर्मित आकर्षक राखियों का स्टॉल राजधानी के प्रशासनिक केन्द्र वल्लभ भवन में लगाया गया, जिसने न केवल सभी का ध्यान आकर्षित किया बल्कि उन्हें भावनात्मक रूप से भी जोड़ा।
जनसंपर्क अधिकारी बिन्दु सुनील ने गुरुवार को बताया कि यह स्टॉल वल्लभ भवन-2 के गेट क्रमांक 8 एवं वल्लभ भवन-3 के गेट क्रमांक 13 पर स्थापित किया गया। महिला बाल विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी तथा सचिव जी.वी. रश्मि ने स्टाल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बालिकाओं की कलात्मक प्रतिभा की मुक्तकंठ से सराहना की और राखियां खरीदकर उनके आत्मविश्वास को प्रोत्साहन प्रदान किया।
स्टॉल पर पहुंचे विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भी बालिकाओं की मेहनत और लगन को सराहा तथा राखियाँ खरीदकर उनके प्रयास को सफल बनाया। बालिकाओं में आत्मनिर्भरता का आत्मविश्वास और उनके चेहरों पर रचनात्मक सफलता की मुस्कान, इस आयोजन को विशेष बना गई।
इस पहल ने न केवल बालिकाओं में हस्तकला, स्वावलंबन और सामाजिक सहभागिता की भावना को सशक्त किया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि जब अवसर और मंच मिले, तो हर बालिका अपनी प्रतिभा से समाज को दिशा दे सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत