Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। वर्ष 1950 को स्थापित श्री भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय ने इस साल गुरुवार काे अपना हीरक जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया। इसके अंतर्गत सावन महोत्सव के अंतर्गत इंटर स्कूल प्रतियोगिताएं हुईं। जिसमें महानगर की करीब 15 कन्या इंटर काॅलेजों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एक ओर जहां कजरी गीतों पर छात्राएं झूमने को विवश हुईं वहीं मेहंदी, राखी थाली सजाओ एवं पारंपरिक वेशभूषा प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रही। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया।
हीरक जयंती समारोह एवं सावन महोत्सव का शुभारंभ महाविद्यालय परिसर में मुख्य अतिथि एवं उप्र राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती चारू चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व महापौर अंजू चौधरी व प्रबंधक प्रो. शिव शरण दास ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संचालन कर रही पुनीता देवी एवं साधना यादव ने कजरी गायन प्रतियोगिता (एकल) कनिष्ठ वर्ग में दस इंटर काॅलेजों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। भगवती कन्या महाविद्यालय की छात्रा गौरी मौर्या ने पिया सावन में झूला झूलाय द जिया बहलाय द ना प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रामनारायण लाल कन्या इंटर काॅलेज की छात्रा अंशिका वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान हासिल की। । इसके बाद समूह गान प्रतियोगिता हुई जिसमें एडी गर्ल्स इंटर कालेज की छात्राओं ने वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कनिष्ठ वर्ग में भगवती कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले स्थान पर रही। इसी क्रम में पारंपरिक वेशभूषा वरिष्ठ वर्ग में महाराणा प्रताप कन्या इंटर कालेज की फलक खान प्रथम, कनिष्ठ वर्ग में भगवती कन्या महाविद्यालय की राना को प्रथम, प्राथमिक वर्ग में कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय हजारीपुर की छात्रा माही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग में भगवती कन्या महाविद्यालय की अर्चना को प्रथम, कनिष्ठ वर्ग में कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय की छात्रा प्रियंका को प्रथम स्थान मिला। राखी थाली सजाओ प्रतियोगिता में जहां दस इंटर काॅलेजों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने भगवती कन्या महाविद्यालय की कली प्रजापति को प्रथम स्थान प्रदान किया।
इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक प्रो.शिव शरण दास ने किया। पत्पश्चात मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारू चौधरी को महाविद्यालय की शिक्षिका एवं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, नंदिता दास व कादंबिनी ने तथा कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व महापौर अंजू चौधरी को महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीना सिंह एवं मधु अग्रवाल ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर स्वागत किया।
मुख्य अतिथि चारू चौधरी ने कहा यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के पारम्परिक उत्सवों के संरक्षण एवं उसके विकास के लिए समर्पित है। आज आधुनिकता के दौर में हमारे पारंपरिक उत्सव कजरी, मेहंदी रचाना आदि विलुप्त होने की कगार पर हैं। पहले गांव से लेकर शहर तक कजरी गीत सावन में सुनाई पड़ते थे लेकिन आज इन गीतों का अभाव सा हो गया है और उसको गाने वाले भी कम हो गए हैं। अपनी परंपरा से विद्यार्थियों को परिचित कराने का जो जिम्मे संस्थान ने लिया है उसके लिए समूचे महाविद्यालय परिवार को साधुवाद।
मुझे उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्ववास है कि ऐसे आयोजन आगे भी होते रहेंगे। अंजू चौधरी ने कहा कि सावन बस एक मौसम नहीं है, यह एक सांस्कृतिक अनुभव है। इस मौसम में गाई जाने वाली कजरी के गीतों से गांव की मिट्टी की भीनी भीनी खुशबू आती है तो साथ ही नारी स्वर की गरिमा भी झलकती है। उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं। बदलते परिवेश में बहुत कुछ रीति-रिवाजों को आज बचाने की जरूरत है। प्रबंधक प्रो. शिव शरण दास ने कहा कि हमारा देश पर्व और संगीत प्रधान है। तमाम परंपराएं जो धर्म पर आधारित हैं, कहीं न कहीं उसमें संगीत का पुट रहा है। वर्ष के सभी महीने किसी न किसी प्रकार की संगीत परंपरा से जुड़े रहे हैं। महाविद्यालय अपना हीरक जयंती समारोह मना रहा है। हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। आभार ज्ञापन महाविद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीना सिंह ने किया।
इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक अनिता श्रीवास्तव ने विजयी प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की। निर्णायक मंडल सदस्य के रूप में गायन में उमा मिश्रा,हृदया त्रिपाठी एवं मेहंदी, राखी थाल, पारंपरिक वेशभूषा में रीना जायसवाल,ममता श्रीवास्तव रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय के अलावा विभिन्न इंटर काॅलेजों की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान पुष्पदंत जैन, डाॅ. विमल मोदी, जितेंद्र सैनी, ऊषा दास, प्रमोद चौधरी, विवेक जैन, नीता दास, मनु अग्रवाल, माया सिंह, सुरभि तिवारी, स्वाती श्रीवास्तव, आभा चौरसिया, मोनिका वर्मा, विनीता कुमार, निखिल रंजन तिवारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय