Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में गुरुवार को घर के अंदर काम कर रही किशोरी को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के बाद किशोरी की हालत बिगड़ती देख परिजन उसे सरकारी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मीरखपुर में आज सुबह घर के अंदर अंधेरे में काम करते समय रीना देवी (15) पुत्री रामगोपाल को सांप ने काट लिया था। परिजनाें ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने किशोरी की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल में किशोरी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।बिना पुलिस को जानकारी दिए परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पिता रामगोपाल ने बताया कि आज सुबह बेटी अंधेरी कोठरी में कुछ सामान लेने के लिए गई थी तभी जहरीले सांप में उसे काट लिया। सांप काटने से अस्पताल में बेटी की मौत हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार