Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बिजनौर 07 अगस्त (हि.स.) | लगातार 36 घण्टे हुई बारिश ने तथा पहाड़ी इलाकों से आए जल सैलाब ने जनपद के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है | जिलाधिकारी श्रीमती जसजीत कौर द्वारा आज मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण किया गया। गंगा बैराज में पहाड़ से पानी अधिक आने के कारण सड़क के क्षतिग्रस्त होने तथा सड़कों पर पानी के प्रवाह के दृष्टिगत मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है, फलस्वरूप भारी वाहनों की कई-कई किलोमीटर लाइन लगी हुई है। डीएम ने बताया कि सावधानी बरतते हुए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न होने पाए, उक्त मार्ग बंद कर देहली के लिए चांदपुर-गजरौला होकर वाहनों को भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों पर फंसे यात्रियों को ट्रैक्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
तदुपरांत जिलाधिकारी श्रीमती कौर द्वारा बाढ़ से प्रभावित चांदपुर तहसील के ग्राम मीरापुर सीकरी का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ग्राम मीरपुर सीकरी में मोटर बोर्ड से पहुंची तथा प्रभावित ग्राम का बारीकी के साथ मुआयना किया। ग्राम वासी घरों की छतों पर प्रवास करते पाए गए। उक्त स्थिति के दृष्टिगत उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम वासियों के लिए शुद्ध पेयजल, गैस आदि की व्यवस्था की जाए तथा पशुओं के लिए चारे की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम मीरपुर सीकरी सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण कराएं। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण कर प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाना सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वान्या सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्मृति मिश्रा, उप जिलाधिकारी बिजनौर एवं चांदपुर, सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उधर, नगीना कोतवाली मार्ग भी जलस्तर अधिक होने के कारण बन्द किया गया है |
चांदपुर क्षेत्र के मीरापुर सीकरी इलाके का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बीमार मां सहित फंसे परिवार को बचाने की एक युवती प्रशासन से गुहार लगा रही है |
नहटौर में गांगन नदी में भी जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, वहीं मंडावर रोड पर मालन नदी के राैद्र रुप के कारण रोड बन्द कर दी गई है। इस क्षेत्र में दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है। प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है | इसके अलावा, अफजलगढ़, बढ़ापुर, नजीबाबाद क्षेत्रों में भी बढे़ जलस्तर के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है | 36 घण्टे बाद गुरूवार को वर्षा रुकने पर थोड़ी राहत महसूस की जा रही है, वहीं राहत व बचाव कार्य में भी तेजी आई है |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र