बिश्नाह की रेहाल पंचायत में श्री रघुनाथ गेट का शिलान्यास, बाबा दुर्गा दास जी की स्मृति में होगा निर्माण
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। तहसील बिश्नाह के गांव रेहाल में ऐतिहासिक श्री रघुनाथ मंदिर के समक्ष एक विशेष समारोह में श्री रघुनाथ गेट का शिलान्यास किया गया। यह भव्य प्रवेश द्वार बाबा दुर्गा दास जी की पावन स्मृति में निर्मित किया जा रहा है, जो भगवान श्रीराम
बिश्नाह की रेहाल पंचायत में श्री रघुनाथ गेट का शिलान्यास, बाबा दुर्गा दास जी की स्मृति में होगा निर्माण


जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। तहसील बिश्नाह के गांव रेहाल में ऐतिहासिक श्री रघुनाथ मंदिर के समक्ष एक विशेष समारोह में श्री रघुनाथ गेट का शिलान्यास किया गया। यह भव्य प्रवेश द्वार बाबा दुर्गा दास जी की पावन स्मृति में निर्मित किया जा रहा है, जो भगवान श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति और समाज सेवा के लिए प्रसिद्ध रहे हैं। कार्यक्रम का आयोजन श्री रघुनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी महंत राम नारायण दास शास्त्री जी के नेतृत्व में किया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर संत समाज न्यास के उपाध्यक्ष ने इसकी अध्यक्षता की। कार्यक्रम में क्षेत्र की अनेक धार्मिक हस्तियों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य अतिथि के रूप में महंत राजेश बिट्टू जी (संगठन महामंत्री, जम्मू-कश्मीर संत न्यास) ने शिरकत की। इस अवसर पर महंत राजेश्वर गिरी जी, पंडित खेम राज शास्त्री जी, पंडित वेद प्रकाश जी, लंबरदार दीवान चंद जी, सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर कुलदीप खजूरिया जी तथा समाजसेवी अशोक गुप्ता जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन हुआ और बाबा दुर्गा दास जी के जीवन मूल्यों एवं शिक्षाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपस्थित संतों व वक्ताओं ने समाज से आह्वान किया कि वे बाबा जी की शिक्षाओं को अपनाते हुए धर्म, सेवा और संस्कारों के मार्ग पर चलें।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा