Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
ओपी जिंदल का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा : जनरल वत्सहिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज, अग्रोहा में स्थापना दिवस व महाविद्यालय के संस्थापक सदस्य और पूर्व मंत्री स्वर्गीय ओमप्रकाश जिंदल की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गई। इस मौके पर 'बाऊजी' के समाज के प्रति अमूल्य योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के छात्र, शिक्षक, स्टाफ और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार काे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच एक भव्य यज्ञ के साथ हुई। इस दौरान समस्त विश्व के कल्याण, शांति और समृद्धि की कामना की गई। यज्ञ में भाग लेने वाले सभी लोगों ने 'बाऊजी' के जीवन मूल्यों और उनके दूरदर्शी सोच को याद करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे पूर्व सांसद जनरल डॉ. डीपी वत्स ने स्त्री एवं प्रसूति विभाग के नव विकसित भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही, उन्होंने एक विशाल रक्तदान शिविर का भी शुभारंभ किया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। जनरल वत्स ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. ओमप्रकाश जिंदल की दूरदर्शिता और समाजहित की सोच ने इस मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर इस क्षेत्र को जो अनुपम उपहार दिया है, वह हम सबके लिए पूजनीय है। एक उद्योगपति के रूप में उन्होंने सक्रिय रूप से समाजसेवा के जो कार्य किए, वे हम सबके लिए प्रेरणा हैं।इस अवसर पर अस्पताल में भर्ती मरीजों का भी ध्यान रखा गया। इस दौरान मरीजों को फल वितरित किए गए ताकि वे जल्द स्वस्थ हो सकें। इसके अलावा, स्व. ओमप्रकाश जिंदल की स्मृति में कॉलेज परिसर में एक त्रिवेणी लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यह त्रिवेणी 'बाऊजी' के प्रकृति प्रेम और समाज के प्रति उनके योगदान का प्रतीक बन गई है।इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, प्रशासनिक निदेशक डॉ. आशुतोष शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव चौहान, निदेशक ऑडिट श्रीसत्यनारायण, डॉ. अनुराग छाबड़ा, डॉ. अश्विनी धवन, डॉ. मोनिका जैन, डॉ. लवकेश शुक्ला, डॉ. प्रमिला पांडे, डॉ. पवन अग्रवाल, एसडीओ गुलशन मदान सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर