Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्व विधायक ने हिसार व आदमपुर में सुनी समस्याएं, किया गांवों का दौराहिसार, 7 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा है कि केन्द्र और प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी के 11 साल विकसित भारत का अमृत काल रहा है। इसमें सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण की दिशा में नीतियां लागू की गई जो की हर वर्ग के उत्थान में मील का पत्थर साबित हो रही हैं। भव्य बिश्नोई गुरुवार काे हिसार स्थित पार्टी कार्यालय व आदमपुर आवास पर जनसमस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही अधिकारियों से बातचीत करके निपटारा करके लोगों से बातचीत करते हुए कही। इस दौरान उन्होंने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों जैसे तिरंगा यात्रा, विभाजन विभिषिका दिवस को लेकर कार्यकत्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए। भव्य बिश्नोई इसके उपरांत आदमपुर के आधा दर्जन गांवों में अपनों के सुख दुख में शिरकत की। भव्य बिश्नोई ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश भर में चार करोड़ मकान बनाए गए। हर घर जल योजना के अंतर्गत 15 करोड़ से ज्यादा ग्रामीण परिवारों को नल से जल मिला। प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत 51 करोड़ लोगों को सुरक्षा कवरेज मिला। 68 लाख रेहड़ी पटरी वालों बिना जमानत के ऋण उपलब्ध करवाया। किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं जैसे फसल बीमा योजना, किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड शुरू किया। इसी तरह प्रदेश सरकार भी हर क्षेत्र और हर वर्ग के समान विकास के लिए बिना किसी भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार युवाओं को रोजगार देने के मामले में अग्रणीय भूमिका निभा रही है। आज प्रतिभावान युवाओं को सरकारी नौकरियां उनकी योग्यता के आधार पर मिल रही है न कि पूर्व की सरकार की तरह पर्ची-खर्ची के आधार पर। भाजपा ने पर्ची-खर्ची के सिस्टम को बंद करके युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का काम किया है जिससे प्रदेश का युवा वर्ग सरकार से खुश है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरे प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवा रहे हैं और वे प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर