एसआर डीएवी स्कूल में बाल छात्र परिषद का गठन
रांची, 7 अगस्त (हि.स.)। एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग में बाल छात्र परिषद का गठन गुरुवार को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ तापस घोष ने हाउस मास्टर्स के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रातःकालीन सभा में कक्षा 12 वीं के आयुष यादव न
बाल संसद के माैके पर छात्र-छात्रा


रांची, 7 अगस्त (हि.स.)। एसआर डीएवी पब्लिक स्कूल, पुंदाग में बाल छात्र परिषद का गठन गुरुवार को किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ तापस घोष ने हाउस मास्टर्स के साथ दीप प्रज्वलित करके किया गया। प्रातःकालीन सभा में कक्षा 12 वीं के आयुष यादव ने हेड ब्वॉय और तनु सिंह ने हेड गर्ल के रूप में शपथ ली।

साथ ही कक्षा 11 वीं के करण शाहदेव ने डिप्टी हेड ब्वॉय और अदिति कुमारी ने डिप्टी हेड गर्ल के रूप में शपथ लिया।

इनके साथ - साथ दयानंद, हंसराज, श्रद्धानंद और विवेकानंद हाउस के कैप्टन कक्षा 12 वीं के अश्विनी कुमार पांडेय, अतुल बैसाखियार, पीयूष छेत्री, आदित्य कुमार झा, दीपिका सिंह, दीपशिखा, नैंसी तिवारी और रिया गुप्ता बनाई गईं।

वहीं कक्षा 11 वीं के हेमंत कुमार, आदित्य कुमार, गर्व मिश्रा, हर्षित पाठक, तन्मय कुमार, युवराज प्रियदर्शी, अनमोल कुमार सिंह, वेलाला दिक्षिता, सुनीति दास, सृष्टि सौम्या, इशिता कुमारी, अंजलि कुमारी, नंदिनी भारती, नयाशा कुमारी तथा सानिया राज को वाइस कैप्टन का शपथ दिलाया गया।

जिम्मेदारियों का निर्वहन करनेवालों के व्यक्तित्व का होता है विकास

कक्षा 12 वीं के आर्यन सुब्बा और सृजिता पॉल ने कल्चरल सेक्रेटरी एवं 11 वीं के श्रेयांश कुमार, आर्यन नायर, एश्ले गुप्ता तथा मानवी प्रिया ने डिप्टी कल्चरल सेक्रेटरी का पदभार संभाला। कक्षा 12 वीं के उत्कर्ष खरे और प्रिया ने स्पोर्ट्स कैप्टन, साथ ही कक्षा एकादश के आशीष भगत, आर्यन सिंह, जागृति कुमारी और इशिका कुमारी ने डिप्टी स्पोर्ट्स कैप्टन का पदभार संभाला।

इस अवसर पर सभी पदधारकों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। प्राचार्य डॉ तापस घोष ने सबको पटका और बैज दिया। इसके बाद प्राचार्य ने विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों का अनुपालन का जिम्मेदारी के साथ करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नेता जन्म नहीं लेते, बनाए जाते हैं। बचपन से ही जिम्मेदारियों का निर्वहन करनेवालों के व्यक्तित्व का विकास होता है। उनकी कार्य कुशलता बढ़ती है। वे एक योग्य नागरिक बनकर देश को उन्नति के पथ पर अग्रसर करते हैं।

उक्त सभा में सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं एवं सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak