सुल्तान पोखर से बुजुर्ग का शव बरामद,पुलिस मामले की छानबीन में जुटी
अररिया 07 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास सुल्तान पोखर से 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया गया।स्थानीय लोगों को गुरुवार के दोपहर में सुल्तान पोखर में शव को तैरते हुए देखा,जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी द
अररिया फोटो:शव और स्थानीय लोग और पुलिस


अररिया 07 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस के पास सुल्तान पोखर से 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद किया गया।स्थानीय लोगों को गुरुवार के दोपहर में सुल्तान पोखर में शव को तैरते हुए देखा,जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।जिसके बाद थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधिकारियों और बलों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गई।देर शाम शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के छुआपट्टी निवासी 70 वर्षीय मो.कैफ के रूप में की गई है।मृतक को तीन बेटा और एक बेटी है।बुजुर्ग व्यक्ति कैसे सुल्तान पोखर पर पहुंचा और शव पानी में कैसे तैरते हुए मिला,इसको लेकर परिजन सहित स्थानीय लोग अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं।शव के पोखर में तैरते मिलने की सूचना के बाद मौके पर मनोज सोनी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंचे थे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। शुरुआती दौर में शव शिनाख्त नहीं हो पाई थी लेकिन सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद अज्ञात बुजुर्ग के शव की शिनाख्त हो पाई।

मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष ने शव के सुल्तान पोखर में डूबे हुए और तैरते हुए अवस्था में मिलने की बात की पुष्टि की।उन्होंने मामले की जांच करने की बात कही।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर