पेंशनर समाज की बैठक में नए सदस्यों ने ली सदस्यता
अररिया 07 अगस्त(हि.स.)। बिहार राज्य पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल शाखा की मासिक बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुआ। संचालन संघ के संयुक्त सचिव विद्यानंद पासवान ने किया।बैठक में हेमंत यादव,क
अररिया फोटो:नए सदस्यों को सदस्यता


अररिया 07 अगस्त(हि.स.)।

बिहार राज्य पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल शाखा की मासिक बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में सभापति उमेश प्रसाद वर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित हुआ। संचालन संघ के संयुक्त सचिव विद्यानंद पासवान ने किया।बैठक में हेमंत यादव,केदारनाथ कर्ण,जितेंद्र कुमार कर्ण,इंद्रानंद दास,बालेश्वर प्रसाद दास ने संघ की सदस्यता ग्रहण की।जिसका संघ के सदस्यों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

बैठक की शुरुआत में सचिव मधुसूदन मंडल ने गत बैठक की कार्यवाही को रखा,जिसे सर्वसम्मति से संपुष्टि कर दी गई। बैठक में बिहार सरकार के अनुसार पेंशनरों की कम्यूटेशन की राशि 15 साल तक काट लिए जाने पर आपत्ति व्यक्त की गई और मामले में संघ के द्वारा पटना हाईकोर्ट में केस दर्ज कराने की जानकारी दी गई।अन्य राज्यों में 10 वर्ष 11 महीना कटने के प्रावधान होने की जानकारी दी गई।

नगर परिषद से आवंटन प्राप्त होने के पश्चात सड़क नहीं बनने पर सदस्यों ने रोष प्रकट किया। पेंशनरों को बरसात में कार्यालय तक आने में होने वाली परेशानियों पर चर्चा की गई। भारतीय स्टेट बैंक फारबिसगंज मुख्य शाखा प्रबंधक के प्रति संघ ने आभार जताया। जिन्होंने पेंशनरों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर माह के 1 तारीख से 10 तारीख तक अलग से काउंटर खोल कर सुविधा दिया।वही सुल्तान पोखर वार्ड नंबर 3 निवासी 62 वर्षीय शिक्षिका रेणु कुमारी के निधन पर मृतात्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

मौके पर सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, सचिव मधुसूदन मंडल, उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान, योगनारायण दास, कोषाध्यक्ष शांति कुमारी, हरिशंकर झा, प्रो. दिलीप कुमार अग्रवाल, विश्वनाथ पासवान, सूर्यकांत ठाकुर, हरिनारायण रजक,रामनारायण झा, गौरी शंकर प्रसाद, अशोक कुमार रामदास, जगन्नाथ मंडल, सूर्यनारायण पटेल, जनार्दन दास पारखी, तेजबहादुर सिंह, बटेनाथ झा, जीवुत नारायण कुंवर, विनोद कुमार तिवारी, दीपक कुमार गुप्ता, रायमंड सोरेन, शोभाचंद साह, देवेन्द्र झा, प्रमिला देवी, रामप्रकाश यादव, अरूण कुमार मिश्र, इंदुशेखर सिंह, उमेश प्रसाद पासवान आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर