साढ़े चार करोड़ की लागत से फारबिसगंज नप के सभी वार्डों में सड़क और नाला का होगा निर्माण
अररिया 07 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में साधारण बोर्ड की बैठक हुई,जिसमें 21 जुलाई को संपन्न साधारण बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव संख्या 3 से चयनित योजनाओं के तहत नगर परिषद क्षेत्र में
अररिया फोटो:साधारण बोर्ड की बैठक


अररिया 07 अगस्त(हि.स.)।

फारबिसगंज नगर परिषद के सभागार में गुरुवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में साधारण बोर्ड की बैठक हुई,जिसमें 21 जुलाई को संपन्न साधारण बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव संख्या 3 से चयनित योजनाओं के तहत नगर परिषद क्षेत्र में सड़क सह नाला निर्माण को लेकर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में नगर परिषद के सभी 25 वार्डों में साढ़े चार करोड़ की राशि से सड़क सह नाला निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।बैठक में पार्षदों द्वारा चयनित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर सड़क सह नाला निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद जल्द ही विकास कार्यों के मद्देनजर चयनित योजनाओं को निविदा निकालने पर सहमति बनी।

L

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर