Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 07 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर के वार्ड संख्या 11 निवासी 47 वर्षीय वीरेंद्र साह पिता स्व.बासुदेव साह ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को गुरुवार को आवेदन देकर अपनी 18 साल की बेटी के लापता होने की बात करते हुए उनके अपहरण की आशंका व्यक्त की है।
आवेदन में वीरेंद्र साह ने बताया कि 5 अगस्त की रात्रि दो बजे उनकी बेटी अपनी मां को कहकर शौच के लिए निकली।तीन बजे के करीब जब उनकी मां बेटी के कमरे में गई तो बेटी को गायब पाया।आवेदन में वीरेंद्र साह ने अपने को दिल्ली में मजदूरी करने की बात कही।
परिजन ने काफी खोजबीन की बाद भी नहीं मिलने से डरे सहमे होने की बात कही।आवेदन में बेटी के अपहरण को आशंका व्यक्त करते हुए अपहरणकर्ता के दो मोबाइल नंबर 9031550814,6203566414 भी दिए गए हैं।जिसमें से 9031550814 नंबर से घर के मोबाइल संख्या 7870005372 पर फोन आया था,जिसमें नेपाल में होने की बात करते हुए 20 सेकेंड बात होने की जानकारी दी गई।
मामले में फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन मिलने की बात करते हुए जांच करने की बात कही।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर