बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में की जाय सफाई एवं प्रतिदिन दवा का छिड़काव: सीलम साईं तेजा
प्रयागराज,07 अगस्त (हि.स.)। गंगा व यमुना नदी का जलस्तर कम होने के साथ कई मोहल्लों से पानी वापस चला गया है। ऐसी हालत में वहां फैले फ्लोटिंग मैटेरियल एवं गन्दगियों को तत्काल सफाई की जाए। इसके साथ ही कीटनाशक दवाओं का तत्काल प्रतिदिन किया जाए। यह आदेश गु
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए प्रयागराज नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा एवं अन्य कर्मचारियों का छाया चित्र


बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए प्रयागराज नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा एवं अन्य कर्मचारियों का छाया चित्र


प्रयागराज,07 अगस्त (हि.स.)। गंगा व यमुना नदी का जलस्तर कम होने के साथ कई मोहल्लों से पानी वापस चला गया है। ऐसी हालत में वहां फैले फ्लोटिंग मैटेरियल एवं गन्दगियों को तत्काल सफाई की जाए। इसके साथ ही कीटनाशक दवाओं का तत्काल प्रतिदिन किया जाए। यह आदेश गुरूवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बाद प्रयागराज नगर निगम के नगर आयुक्त सीलम साईं तेजा ने दिया।

नगर आयुक्त ने गुरूवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र नेवादा, अशोक नगर, गंगानगर, राजापुर,सलोरी, बख्शीबांध पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान गलियों से 7—8 फिट पानी कम होने के बाद गलियों में शिल्ट, जलकुम्भ, तथा फ्लोटिंग मैटेरियल फैला हुआ दिखाई दिया। नगर आयुक्त ने जोन अधिकारी तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक को निर्देश दिया कि जहां—जहां से बाढ़ का पानी वापस चला गया है। वहां तत्काल सफाई कराए और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नियमित रूप से किया जाए। गंदगी वजह से किसी प्रकार की संक्रमण बीमारी न होने पाए।

उन्होंने कहा कि अवश्यकता पड़ने पर सफाई कार्यों में अतिरिक्त कर्मचारी लगाकर कार्य किया जाय और किसी भी तरह की लापरवाही नही होनी चाहिए। सम्पूर्ण बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों की सर्वे ड्रोन से कराये जाने के निर्देश अपर नगर आयुक्त को दिये है। जिससे समय रहते पानी लौटने वाले क्षेत्रों में तत्काल सफाई कार्य सुनिश्चित कराया जा सके।

सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान राजीव शुक्ला तथा दीपेन्द्र यादव अपर नगर आयुक्त, नवनीत संखवार जोनल अधिकारी जोन कटरा, सहायक नगर आयुक्त, अधिशासी अभियन्ता, सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल