उच्च न्यायालय में पांच नए न्यायाधीशों ने ली शपथ
- मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्तियों की संख्या अब 83 हुई प्रयागराज, 07 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गुरुवार को पांच नवनियुक्त न्यायाधीशों ने शपथ ली। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने मुख्य न्यायाधीश के न्
शपथ ग्रहण


- मुख्य न्यायाधीश के अलावा न्यायमूर्तियों की संख्या अब 83 हुई

प्रयागराज, 07 अगस्त (हि.स.)। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गुरुवार को पांच नवनियुक्त न्यायाधीशों ने शपथ ली। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली ने मुख्य न्यायाधीश के न्याय कक्ष में आयोजित सादे समारोह में सभी पांचों न्यायाधीशों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनियुक्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद, न्यायमूर्ति संतोष राय, न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी और न्यायमूर्ति जफीर अहमद सभी उच्च न्यायिक सेवा एचजेएस संवर्ग से पदोन्नत हुए हैं। जहां वह पहले जिला न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद उनकी नियुक्तियां उच्च न्यायालय में की गईं। विधि एवं न्याय मंत्रालय ने पहले ही उनकी पदोन्नति की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी थी। इन नियुक्तियों से इलाहाबाद उच्च न्यायालय जो लंबे समय से न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहा है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की स्वीकृत संख्या 160 है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह से पहले मुख्य न्यायाधीश के अलावा केवल 78 न्यायाधीश ही कार्य कर रहे हैं। इनमें से एक न्यायाधीश को न्यायिक कार्य से अलग रखा गया है। पांच नए न्यायाधीशों के शामिल होने के बाद वर्तमान में न्यायाधीशों की कुल संख्या 83 हो गई है।

इस कदम को देश के सबसे बड़े और व्यस्ततम उच्च न्यायालयों में से एक में लम्बित मुकदमों के समाधान और न्यायिक दक्षता में सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम के रूप में देखा जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामानंद पांडे