Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 7 अगस्त (हि.स.)।कलेक्टर राजेंद्र कटारा के निर्देशानुसार जिले में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने एसडीएम आनंद राम नेताम एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रणव राय के नेतृत्व में बलरामपुर मुख्यालय चांदो चौक में सार्वजनिक नाली पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
लोगों के द्वारा सार्वजनिक नाली पर कब्जा कर मुख्य मार्ग को संकरा बना दिया गया था जिस पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान संबंधितों को अतिक्रमण न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई कि कोई पुनः अतिक्रमण करता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि, जिले में अवैध अतिक्रमण से आम नागरिकों के दैनिक आवागमन को कठिन बना दिया था। विशेषकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और दिव्यागजनों को चलने में भारी कठिनाइयों का समाना करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि सड़कें और नालियां जैसे शासकीय संपत्ति पर यदि कोई अतिक्रमण करता है तो नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय