धौलपुर में ड्रोन से होगी बिजली चोरी की निगरानी
धौलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जयपुर डिस्कॉम मे बिजली चोरी रोकने व उपभोक्ताओं को सुविधाए बढ़ाने के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर एक्सईएन विवेक शर्मा ने एक और नवाचार किया है। एक्सईएन विवेक शर्मा के निर्देश पर बिजली के सन्दर्भ
धौलपुर में पैदल मार करते बिजली विभााग के अिधाकारी।्


धौलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जयपुर डिस्कॉम मे बिजली चोरी रोकने व उपभोक्ताओं को सुविधाए बढ़ाने के लिए लगातार नवाचार किए जा रहे हैं। जयपुर डिस्कॉम के धौलपुर एक्सईएन विवेक शर्मा ने एक और नवाचार किया है।

एक्सईएन विवेक शर्मा के निर्देश पर बिजली के सन्दर्भ में तख्ती तैयार की गयी है। जिसमें बिजली चोरी रोकने, बिजली से सुरक्षा, देशहित में बिजली बचाने,आवेदन करे तुरंत कनेक्शन ले, बिजली चोरी दण्डनीय अपराध व गैर जमानी अपराध है के स्लोगन लिखे हुए थे। गुरुवार को डिस्कॉम एक्सईएन विवेक शर्मा, एईएन रजत जैन एवं एआरओ गणेश झा के साथ बिजलीकर्मियों ने धौलपुर के बाजार में पेदल मार्च किया। इस दौरान आमजन को बिजली विभाग से संबंधित बिंदुओं से अवगत कराया गया। एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि जिनके बिजली कनेक्शन नहीं है,वो तुरंत आवेदन करे व कनेक्शन ले, बिजली चोरी नहीं करे। साथ ही चोरी की गुप्त शिकायत डिस्कॉम अधिकारियों से करें। बिजली चोरी से डिस्कॉम को घाटा हो रहा है। वहीं ईमानदार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति भी बाधित होती है। डिस्कॉम ने तख्ती के साथ फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को सकारात्मक मैसेज देने का प्रयास किया है। डिस्कॉम ने गर्मियों मे धौलपुर शहर में 12 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर उनसे जुड़े उपभोक्ताओं को राहत दी है।विद्युत तंत्र को लगातार मजबूत किया जा रहा है। एक्सईएन विवेक शर्मा ने बताया कि ततैया टीम ईजाद करने व ड्रोन से बिजली चोरी रोकने का काम राजाखेडा उपखण्ड की बैठक मे जून में दिया गया था। जिससे डिस्कॉम मे भी अच्छे परिणाम आने लगे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप