डॉ. ताहिर चौधरी ने जनादेश की अनदेखी और दोष मढ़ने के लिए एनसी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की
जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला है और उस पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने और अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए राजनीतिक आरोप-प्रत्या
डॉ. ताहिर चौधरी ने जनादेश की अनदेखी और दोष मढ़ने के लिए एनसी के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना की


जम्मू, 7 अगस्त (हि.स.)। भाजपा प्रवक्ता डॉ. ताहिर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला है और उस पर अपने चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रहने और अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का सहारा लेने का आरोप लगाया है।

उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के हालिया बयान जिसमें उन्होंने शासन में कथित हस्तक्षेप के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को दोषी ठहराया था पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ. ताहिर चौधरी ने कहा कि यह टिप्पणी उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार के भीतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली की आंतरिक विफलता को दर्शाती है।

डॉ. चौधरी ने कहा उपमुख्यमंत्री का उपराज्यपाल के खिलाफ सार्वजनिक रूप से भड़कना न केवल गैर-जिम्मेदाराना है बल्कि यह सत्तारूढ़ गठबंधन के भीतर भ्रम, दिशाहीनता और अंदरूनी कलह को भी उजागर करता है। उन्होंने आगे कहा कि अपनी विफलताओं की जिम्मेदारी लेने के बजाय नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व वाली सरकार अब संवैधानिक अधिकारियों पर बोझ डालने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा इस सरकार को बदलाव, दक्षता और प्रगति के वादे के साथ सत्ता में लाया गया था। लेकिन हम जो देख रहे हैं वह अनिर्णय की स्थिति में पंगु और राजनीतिक मजबूरियों से प्रेरित प्रशासन है। डॉ. चौधरी ने यह भी बताया कि केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन और निर्वाचित सरकार के बीच समन्वय तंत्र सुचारू शासन सुनिश्चित करने के लिए मौजूद है।

उपराज्यपाल केंद्र शासित प्रदेश में शासन के संवैधानिक ढांचे का हिस्सा हैं। उचित संस्थागत माध्यमों का पालन किए बिना सार्वजनिक रूप से उन पर आरोप लगाना सरकार की अपने खराब प्रदर्शन से जनता का ध्यान हटाने की हताशा को दर्शाता है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता