Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सहरसा, 7 अगस्त (हि.स.)। विशेष गहन पुनरीक्षण के क्रम में आयोजित विशेष कैंप हेतु चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को जिला स्वीप आईकॉन पंकज झा अभिनेता,अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर आलोक राय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर मुकेश कुमार ठाकुर एवं वैभव कुमार नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए सहरसा द्वारा भारी संख्या में आम जनमानस के साथ पदयात्रा निकालकर लोगों को जागरूक किया गया ।
लोगों को बताया गया कि जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची में किसी कारणवश दर्ज नहीं हो पाया है वैसे मतदाता अपना दस्तावेज के साथ फॉर्म 6 भरकर पुनः अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते है।वही जो मतदाता के नाम, पता या अन्य जानकारी में सुधार या स्थानांतरण चाहते हैं वह फॉर्म 8 भरकर यह कार्य विशेष कैंप पर आकर कर सकते हैं । पदयात्रा अनुमंडल कार्यालय से निकलकर प्रखंड कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय मैं लगे विशेष कैंप में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर एवं पंकज झा जिला स्वीप आईकॉन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर तथा वैभव कुमार नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए सहरसा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया गया
मौके पर भारी संख्या में आम नागरिक व मतदाता उपस्थित थे साथ ही आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 20-25 के दृष्टिगत सभी मतदाताओं की भागीदारी मतदान प्रक्रिया में सुनिश्चित करने हेतु भी लोगों से अपील की गई।साथ ही पंकज झा के द्वारा कहा गया कि मतदान लोकतंत्र का वह महापर्व है जिसमें सभी मतदाता समान रूप से अपने मत का प्रयोग करते हैं।
मौके पर जिला स्वीप के अभिषेक, किशोर कुमार झा,अमित कुमार,प्रणव प्रेमविकास भारती, आशीष रंजन एवं भारी संख्या में अनुमंडल सिमरी बख्तियारपुर के आम सम्मानित नागरिक मौजूद उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार