Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मंदसौर, 7 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला चिकित्सालय ने शिशु एवं बाल हितैषी सेवाओं को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की मुस्कान पहल के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 'मुस्कान सर्टिफिकेशन' प्राप्त कर लिया है। यह उपलब्धि न केवल अस्पताल के समर्पित कार्य का परिणाम है, बल्कि समस्त स्वास्थ्य टीम के प्रयासों, प्रतिबद्धता और गुणवत्ता के प्रति समर्पण को दशार्ती है।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. गोविंद सिंह चौहान, सिविल सर्जन डॉ. बी.एल. रावत , आरएमओ एवं जिला क्वालिटी नोडल अधिकारी डॉ. सौरभ मंडवारिया, जिला चिकित्सालय क्वालिटी नोडल डॉक्टर अरविंद वर्मा, एवं बाल रोग विभाग के चारों नोडल अधिकारीगण, तथा पूरे मुस्कान कार्यक्रम की टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई हैं।
सर्टिफिकेशन प्रक्रिया के दौरान अस्पताल की सेवाओं, विशेष रूप से नवजात एवं बाल स्वास्थ्य सेवाओं, परामर्श, संक्रमण नियंत्रण, मातृशक्ति को सहयोग देने की व्यवस्थाओं, और बाल-अनुकूल वातावरण को बारीकी से आंका गया। अस्पताल ने सभी निर्धारित मानकों को सफलतापूर्वक पूर्ण करते हुए यह गौरव हासिल किया।
कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने इस अवसर पर कहा, यह उपलब्धि मंदसौर जिले की स्वास्थ्य प्रणाली की प्रतिबद्धता और टीम भावना का परिचायक है। हम भविष्य में और भी उच्च मापदंडों की ओर अग्रसर होंगे। सीएमएचओ डॉ. गोविंद सिंह चौहान ने कहा, यह सफलता संपूर्ण स्वास्थ्य विभाग की एकजुट मेहनत और सतत प्रयासों का परिणाम है। मुस्कान जैसी योजनाएं बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
सिविल सर्जन डॉ. बी एल रावत ने कहा, यह सर्टिफिकेशन पूरी टीम के समर्पित प्रयासों का प्रतिफल है। हम सेवाओं की गुणवत्ता को और भी ऊंचाई पर ले जाने हेतु प्रतिबद्ध हैं। यह उपलब्धि मंदसौर जिले के लिए गर्व का विषय है और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की एक सकारात्मक छवि प्रस्तुत करती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया