पुलवामा के उपायुक्त ने तिरंगा रैली/यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की
पुलवामा, 7 अगस्त (हि.स.)। पुलवामा के उपायुक्त डॉ. बशारत कयूम ने आज जिला प्रशासनिक परिसर में आगामी तिरंगा रैली/यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। यह रैली हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत आयोजित की जा रही है। बैठक के दौरान
पुलवामा के उपायुक्त ने तिरंगा रैली/यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की


पुलवामा, 7 अगस्त (हि.स.)। पुलवामा के उपायुक्त डॉ. बशारत कयूम ने आज जिला प्रशासनिक परिसर में आगामी तिरंगा रैली/यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। यह रैली हर घर तिरंगा अभियान 2025 के तहत आयोजित की जा रही है।

बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त पुलवामा ने अध्यक्ष को विभागीय तैयारियों और कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए किए जा रहे उपायों के बारे में जानकारी दी। यह भी बताया गया कि जिला स्तर पर विशाल तिरंगा रैली से पहले जिले में उत्सव और देशभक्ति का माहौल बनाने के लिए उप-मंडल, तहसील और ब्लॉक स्तर पर भी तिरंगा रैलियाँ आयोजित की जाएँगी।

व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिले की देशभक्ति की भावना और सामूहिक उत्साह को दर्शाने के लिए छात्रों, युवा समूहों, निर्वाचित प्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं, शहीदों के परिवारों, नागरिक समाज के सदस्यों और सामुदायिक हितधारकों सहित अधिकारियों और आम जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त उन्होंने ध्वज संहिता का कड़ाई से पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिभागियों को पहले से ही जानकारी दे दें ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और पवित्रता सभी स्तरों पर बनी रहे। डीसी ने कहा सभी विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे कि यह कार्यक्रम भव्य और उचित तरीके से आयोजित हो जो राष्ट्रीय भावना और अवसर के महत्व को दर्शाता हो।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता