Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुलगाम, 7 अगस्त (हि.स.)। कुलगाम के उपायुक्त अतहर आमिर खान ने आज चल रहे अनुसंधान और तकनीकी प्रगति की समीक्षा के लिए पर्वतीय कृषि फसल अनुसंधान केंद्र (एमआरसीएफसी) खुदवानी, एसकेयूएएसटी-के का दौरा किया।
इस दौरान उपायुक्त को अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान सुधार कार्यक्रम (एआईसीआरआईपी) के तहत बीज उत्पादन कार्यक्रम और प्रमुख अनुसंधान परीक्षणों की जानकारी दी गई जिसमें फसल सुधार, कृषि विज्ञान, पौध संरक्षण और मृदा स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया गया।
इस दौरान संसाधन संरक्षण तकनीकों जैसे सीधे बोए गए चावल (डीएसआर), नैनो उर्वरकों और अवशेष प्रबंधन पर जोर दिया गया। उन्हें मुश्कबुद्जी, लाल चावल और शालीमार सुगंध-1 जैसी पारंपरिक चावल किस्मों से जुड़े जर्मप्लाज्म संरक्षण प्रयासों से भी अवगत कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता