Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जोधपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के छात्र नेता रविंद्र चौधरी के नेतृत्व में छात्रों ने छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। साथ ही अपनी मांग को लेकर नारेबाजी की। बाद में जिला प्रशासन के माध्यम अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भेजा गया। छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी भी की।
छात्र नेता रविंद्र चौधरी ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पुन: बहाल किया जाना अत्यंत आवश्यक है ताकि छात्रों की समस्याओं का प्रतिनिधित्व लोकतांत्रिक तरीके से हो सके। छात्रसंघ चुनाव विश्वविद्यालयों में नेतृत्व कौशल और जवाबदेही विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। इनका बहाल होना छात्रों के हित और लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है।
छात्रों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की घोषणा की मांग की गई। चौधरी ने कहा कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव पुन: बहाल करवाने की मांग को लेकर छात्र आंदोलित हैं। कांग्रेस सरकार के समय जब छात्रसंघ चुनाव स्थगित किये गये थे तब तत्कालीन उच्च शिक्षा मंत्री ने चुनाव करवाने का वादा किया था, लेकिन वो अपने वादे से मुकर गए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश