Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने श्रीयादे माता की जयंति के उपलक्ष्य में राजस्थान सरकार की तरफ से ऐच्छिक अवकाश घोषित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दिया है।
उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा को अवगत कराया कि देशभर में माघ महीने की द्वितीय (माघ शुक्ल द्वितीया) को श्री श्रीयादे माता की जयंती मनाई जाती है। प्रजापति समाज की कुलदेवी श्रीयादे माता के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान और पूरे भारत में विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यह जयंती प्रजापति समाज के लिए एक महत्वपूर्ण उत्सव है, जिसमें वे अपनी कुलदेवी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं और सामाजिक एकता का प्रदर्शन करते हैं।
गौरतलब है कि राज्य में प्रजापति कुमावत समाज बहुतायत संख्या में है और श्रीयादे माता में इनकी गहरी आस्था है। इस दिन राज्यभर में मेले आयोजित होते हैं। इस उपलक्ष्य में राज्य सरकार की तरफ से ऐच्छिक अवकाश रखवाने पर चर्चा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश