Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 7 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय ने आज 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह आयोजन महात्मा गांधी द्वारा स्थापित प्रतिष्ठित संस्था हरिजन सेवक संघ परिसर में संपन्न हुआ।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार संजीव राय ने इस अवसर पर उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं हरिजन सेवक संघ के अधिकारियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण केवल एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि यह हमारे सामाजिक और पारिवारिक मूल्यों से भी जुड़ा हुआ है। मां के प्रति श्रद्धा और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता को एक साथ जोड़ने वाला यह अभियान एक प्रेरणादायक प्रयास है। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक प्रकाश पांडेय ने सामाजिक चेतना एवं पर्यावरणीय जागरूकता की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बताया।
कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों, शिक्षकों, विश्वविद्यालय एवं हरिजन सेवक संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर वृक्षारोपण किया और स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। विश्वविद्यालय का यह प्रयास छात्रों में सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरणीय चेतना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हरिजन सेवक संघ के प्रतिनिधियों ने भी विश्वविद्यालय की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यक्रम गांधीजी के विचारों को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल हैं। कार्यक्रम में डा. सरोज मलिक, डा. राजेश प्रसाद सिंह, डा. नसरुद्दीन, डा. जय शंकर शुक्ल एवं डा. विनोद कुमार मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव