Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हमीरपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को औचक निरीक्षण में आये उत्तर मध्य रेलवे झांसी के डीआरएम ने सुमेरपुर स्टेशन पर गंदगी देख स्टेशन मास्टर को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके बाद वह बांदा के लिए रवाना हो गये।
उत्तर मध्य रेलवे झांसी के डीआरएम अजय प्रताप सिंह ने आज दोपहर सुमेरपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए स्टेशन मास्टर अमानुद्दीन को कूड़ा दान लगाने के निर्देश दिए। प्लेटफार्म के सुंदरीकरण के बाद जगह जगह टाइल्स टूटी देखकर उन्होंने ठेकेदार से बगैर भुगतान दिए कार्य कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर सुमेरपुर नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि ने उन्हें छह सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। जिसमें हरिद्वार जबलपुर एक्सप्रेस को पुन: शुरू कराने, इंटरसिटी एवं मेमू ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने, प्लेटफार्म संख्या दो एवं तीन में टीनशेड लगवाने, स्टेशन से गेट संख्या 31 तक नाला निर्माण कराने तथा सभी प्लेटफार्मों में कोच पोजिशनल प्रणाली लगाने की मांग की है।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा