डीएम व एसपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण
पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (हि.स.)।विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को ढाका व चिरैया विधानसभा के लिए प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया का निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारि
डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण करते डीएम व एसपी


पूर्वी चंपारण,07 अगस्त (हि.स.)।विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को ढाका व चिरैया विधानसभा के लिए प्रस्तावित डिस्पैच सेंटर महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिरैया का निरीक्षण किया।इस दौरान अधिकारियो ने ईवीएम कमीशनिंग,वज्र गृह निर्माण,पार्टी डिस्पैच एवं वाहन पार्किंग स्थल का भी निरीक्षण किया और अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी एवं डीसीएलआर, सिकरहना (ढाका),प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी ढाका तथा चिरैया,अनुमण्डल अवर निर्वाचन पदाधिकारी उपास्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार