Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 7 अगस्त (हि.स.)। डीएवी पब्लिक स्कूल हेहल के खिलाड़ियों ने डीएवी स्पोर्ट्स के क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता क्रिकेट, खो-खो, राइफल शूटिंग, कबड्डी, हैंड बॉल, रोलर स्केटिंग, जेविलिन, डिस्कस थ्रो, चेस, योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल 626 पदक अर्जित किए।
इन पदकों में 373 स्वर्ण,145 रजत तथा 108 कांस्य पदक शामिल हैं।
यह विद्यालय की खेल प्रतिभा, अनुशासन और प्रशिक्षण का प्रमाण है। विद्यालय प्रांगण में आयोजित एक सम्मान समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह-सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डीएवी पब्लिक स्कूल्स झारखंड ज़ोन-जी, बिपिन राय ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
उन्होंने खिलाडियों को डीएवी जोनल स्तर और डीएवी नेशनल स्तर के खेलों में पूरे जोश एवं दमखम के साथ खेलने की अग्रिम बधाई दी। राय ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और विद्यालय के खेल शिक्षकों के मार्गदर्शन की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक संजय मंडल, प्रोलय करमाकर और अमर तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों को निरंतर प्रशिक्षण देकर उन्हें सफलता की राह दिखाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak