Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
विशाखापत्तनम, 07 अगस्त (हि.स.)। फिशिंग हार्बर इलाके में गुरुवार शाम को एक गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार वन टाउन पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंतर्गत हिमालय बार के पास एक स्क्रैप की दुकान में बिल्डिंग करते समय गैस सिलेंडर का विस्फोट हुआ है। शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है कि वेल्डिंग सिलेंडर फटने से ऐसा हुआ होगा। तीन लोगों की मौत होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कमिश्नर ने हादसे की जानकारी ली। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक इस हादसे की चपेट में कैसे आए।
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, इसलिए मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। स्टील सिटी में गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना से काफी हंगामा मचा हुआ है। अब तक शवों की पहचान नहीं हो पा रही है। बचाव दल और एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नागराज राव