एसएसबी व सीमावर्ती ग्रामीणों के साथ सम्पन हुआ समन्वय बैठक
पूर्वी चंंपारण,07 अगस्त (हि.स.)। 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी द्वारा बाह्य सीमा चौकी जमुनिया के कार्यक्षेत्र के पंचायत बिशनपुर के टोनवा में स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न तरह की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आवश
समन्वय बैठक करते एसएसबी के अधिकारी


पूर्वी चंंपारण,07 अगस्त (हि.स.)। 71वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, मोतिहारी द्वारा बाह्य सीमा चौकी जमुनिया के कार्यक्षेत्र के पंचायत बिशनपुर के टोनवा में स्वतंत्रता दिवस एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विभिन्न तरह की सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आवश्यक चर्चा को लेकर गुरुवार को एसएसबी के अधिकारियों एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी। बैठक में पहुंचे एसएसबी 71वीं बटालियन के कमांडेंट प्रफुल्ल कुमार ने ग्रामीणों के साथ विभिन्न बिंदुओं पर अपनी अपनी विचार साझा किया।

उन्होंने बताया कि सेवा सुरक्षा और बंधुत्व के आदर्शो पर चलते हुए एसएसबी के जवान बॉर्डर के साथ-साथ आम नागरिकों की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं। इन आदर्श को पूरा करने के प्रति पूरे संकल्पित भाव से एसएसबी आम जनता के साथ पूरी सक्रियता से जुटी रहती है। इस मीटिंग में ग्रामीणों से उनकी परेशानी के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, खाद की तस्करी को रोकने में ग्रामीणों द्वारा सहयोग पर बातचीत किया गई, नशीले दवाओं की तस्करी और उससे होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया, आने वाले15 अगस्त को देखते हुए अवैधानिक गतिविधियों एवं उससे जुड़े सुरक्षा के बारे में बताया गया, सीमा पर से जब कोई थर्ड कंट्री के लोगो को आने जाने की सूचना साझा करने हेतु सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

उन्होंने उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों एवं आम लोगों से बॉर्डर एरिया में संदिग्ध व्यक्तियों एवं अवैध गतिविधियों की सूचनाओं का आदान-प्रदान निरंतर स्थानीय पदाधिकारी के साथ जारी रखने की अपील की। वहीं उन्होंने तस्करी पर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चों एवं महिलाओं की बॉर्डर इलाके में तस्करी जैसे घिनौने कार्यों में लिप्त होना सभ्य समाज के लिए अभिशाप है। इसको लेकर स्थानीय स्तर पर जागरूकता लाना होगा, और यह जिम्मेवारी हम सब लोगों की है। पंचायत प्रतिनिधि से लेकर प्रशासनिक अधिकारी हो या आम नागरिक सभी को सजग होकर समाज को जागरूक करना होगा।

कमांडेंट श्री कुमार ने बताया कि आम आदमी के जीवन में स्वच्छता दिनचर्या में शामिल होना चाहिए और इसकी शुरुआत सभी को स्वयं से करने की आवश्यकता है। इसके प्रति जिम्मेदार नागरिकों को जल संचय एवं स्वच्छता पर विशेष रूप से जन भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। इस बैठक में एसएसबी के शेरिंग चोसगियाल (सहायक कमांडेंट) झरोखर थानाध्यक्ष असलम अंसारी, के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार